गूगल मैप ने फिर कराया हादसा, कार नहर में गिरी, तीन घायल
बरेली। पश्चिम उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर गूगल मैप ने बड़ा हादसा करा दिया। इज्जत नगर थाना क्षेत्र पीलीभीत रोड स्थित एक कार गूगल मैप अपडेट ना होने से कलापुर नहर में गिर गई। कार में तीन युवक सवार थे। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। जेसीबी क्रेन से कार बाहर निकाली गई।
पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारिक ने बताया कि मंगलवार सुबह सेटेलाइट बस स्टैंड से गूगल मैप द्वारा तीन लोग पीलीभीत जा रहे थे। तभी उनकी कार कलापुर नहर में गिर गई। तीनों लोग घायल हो गए लेकिन सुरक्षित है। कार नहर से क्रेन द्वारा बाहर निकाल लिया गया है।
दिव्यांशु निवासी औरैया समेत तीन लोग सेटेलाइट बस स्टैंड से गूगल मैप सहारे पीलीभीत जा रहे थे। कलापुर नहर में निकट ग्राम बरकापुर तिराहा सड़क का कटान होने की वजह से गाड़ी नहर में पलट गई। जिसमें कुल तीन लोग सवार थे। गनीमत रही कि सभी को आंशिक चोट आई है, गाड़ी को क्रेन द्वारा बाहर निकलवा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बरेली ज़िले में ही 24 नवम्बर को रामगंगा नदी में एक कार गिर गई थी। कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी। कार चालक गूगल मैप के सहारे बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र की तरफ जा रहा था, गूगल मैप में रामगंगा नदी में खलपुर गांव में बना पुल चालू बताया गया था जबकि उक्त पुल इसी वर्ष बारिश में आधा बह गया था।