टेंट की दुकान में लगी आग में जला 10 लाख का माल- शॉप में नहीं बिजली
हापुड। टेंट के गोदाम में लगी आग में जलकर तकरीबन 8 से 10 लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया है। सूचना पर पहुंचे फायर फाइटर ने कड़ी मशक्कत के बाद टेंट गोदाम के भीतर लगी आग पर काबू पाया है। दुकान में बिजली कनेक्शन नहीं होने की वजह से रंजिशन आग लगाया जाना मानी जा रही है।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बानखंडा स्थित टेंट गोदाम में शुक्रवार की देर रात किन्हीं कारणों से आग लग गई। जिसने थोडी ही देर में विकराल रूप अख्तियार कर लिया। भयंकर आग की चपेट में आकर गोदाम में रखे टेंट, गददे, कंबल और चादर आदि की दुकान भी चपेट में आ गये।
पडोसियों से घटना की सूचना पाकर दुकानदार जब मौके पर पहुंचा तो वहां के हालातो को देखकर दंग रह गया। मौके पर जमा हुए लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ सकी।
फायर विभाग को मामले की जानकारी देकर मदद के लिए बुलाया गया। फायर फाइटर ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। टेंट संचालक का कहना है कि उसकी दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं है, ऐसे में उसने शरारती तत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया है।