घर के भीतर अचानक लगी आग में बाइक समेत लाखों का सामान हुआ खाक
बिजनौर। आसमान से गर्मी के रूप में बरस रही आग के दौरान अचानक से छप्परनुमा मकान में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की इस घटना में बाइक समेत लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद घर में लगी आग पर काबू पाया है।
बुधवार को बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर कई उर्फ खेड़की गांव में जमील अहमद पुत्र हफीजुद्दीन के छप्पर नामा मकान में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आदमी विकराल रूप धारण कर लिया और छप्पर नुमा मकान से उठ रही आग की लपटों एवं धुएं से आसमान में काले बादल से पसर गए।
जब तक आग बुझाने के उपाय शुरू किए जाते, उससे पहले ही आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की ओर से दी गई सूचना के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर पानी बरसाते हुए काफी मशक्कत के बाद उसके ऊपर काबू पाया।
आग लगने की इस घटना में घर के भीतर खड़ी बाइक, कुट्टी मशीन और चारपाई समेत लाखों रुपए का अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।