कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों का माल जलकर राख

कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों का माल जलकर राख

रामपुर। कबाड गोदाम के भीतर लगी भीषण आग के बाद इलाके में बुरी तरह से अपना तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने तकरीबन ढाई घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद गोदाम में लगी आग के ऊपर काबू पाया है। आग लगने से गोदाम मालिक को लाखों रुपए के नुकसान का अंदाजा लगाया गया है।

रविवार को रामपुर जिले के बिलासपुर में मोहल्ला भट्टी टोला के रहने वाले अकील अहमद के मोहल्ला बिशारद नगर रामनगर रोड पर स्थित कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। आग लगने की यह घटना उस समय हुई जब गोदाम पर रहने वाला चौकीदार सवेरे के समय सेहरी करने के लिए अपने घर गया हुआ था।।

इसी दौरान गोदाम में पड़े कबाड़ में अचानक आग लग गई। आसमान में उठ रहे काले धुएं एवं आग की लपटे जब फजर की नमाज के लिए उठे लोगों ने देखी तो आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए तुरंत मौके पर पहुंच गए। उधर गोदाम मालिक भी परिवार समेत घटनास्थल पर पहुंच गया। घटना के संबंध में दमकल विभाग एवं कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराया गया।

मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी जब गोदाम के भीतर लगी आग को काबू में नहीं कर पाई तो दूसरी गाड़ी को बुलाया गया। दोनों गाड़ियों ने तकरीबन ढाई घंटे तक मशक्कत करते हुए गोदाम के भीतर लगी भीषण आग के ऊपर काबू पाया है। उस समय तक आग में जलकर लाखों का माल खाक हो गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top