प्लाईवुड के गोदाम में लगी भीषण आग में 10 लाख का माल राख

मुजफ्फरनगर। प्लाईवुड के एक निजी गोदाम में लगी भीषण आग की चपेट में आकर तकरीबन 10 लाख रुपए की कीमत का माल जलकर राख हो गया है। सूचना पर दौड़ी फायर ब्रिगेड की टीम को तकरीबन 5 घंटे की मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाने में कामयाबी मिल सकी है।
रविवार को सहायक अग्निशमन अधिकारी आरके यादव ने बताया है कि मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महमूद नगर में एक मीनार मस्जिद के समीप कलीम पुत्र समीर के प्लाईवुड गोदाम में आग लग गई है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को मौके की तरफ रवाना किया गया।
घटनास्थल पर पहुंचे फायर कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। रविवार की सवेरे तक फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने में सफल हुए हैं। अब मौके से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।
थाना सिविल लाइन पुलिस भी घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची है। आग लगने की इस घटना में तकरीबन 1000000 रूपये का माल जलकर राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है।