स्टेशन के समीप पटरी हुई मालगाड़ी- ट्रैक बाधित होने से वंदे भारत....

स्टेशन के समीप पटरी हुई मालगाड़ी- ट्रैक बाधित होने से वंदे भारत....

झांसी। माल लादकर ले जा रही मालगाड़ी स्टेशन से निकलने के बाद पटरी से उतर गई है। एक डिब्बा ट्रैक से उतर जाने से रास्ता बाधित हो गया है। इस घटना से वंदे भारत ट्रेन समेत कई रेल गाड़ियां प्रभावित हुई है।

बृहस्पतिवार को झांसी में हुए ट्रेन हादसे के अंतर्गत माल लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। हादसे का शिकार हुई मालगाड़ी बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 7 बजकर 33 मिनट पर झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी।

यहां से यह मालगाड़ी 7 बजकर 56 मिनट पर कानपुर के लिए रवाना हो गई, लेकिन स्टेशन से तकरीबन 300 मीटर आगे जाते ही मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। जिससे ट्रैक बाधित हो गया।

मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने से वंदे भारत ट्रेन समेत कई रेल गाड़ियां प्रभावित हुई है। मालगाड़ी के ट्रैक से उतर जाने की जानकारी मिलते ही तमाम रेलवे अधिकारी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल ट्रैक को दुरुस्त करने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top