ट्रैक से बेपटरी हुई मालगाड़ी- ट्रेनों का संचालन हुआ ठप
मुरादाबाद। रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के दो डिब्बे ट्रैक से उतर गए। जिससे अन्य ट्रेनों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो गया। मालगाड़ी के बेपटरी होते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
शनिवार को मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी जैसे ही अपनी मंजिल की तरफ आगे को बढी तो वैसे ही उसके दो डिब्बे ट्रैक से नीचे उतर गए। मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने की वजह से अन्य ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। मुरादाबाद स्टेशन पर आने वाली रेलगाड़ियां आसपास के स्टेशनों पर रोक दी गई। रेलवे प्रशासन ने तुरंत सक्रिय होते हुए पटरी से उतरी मालगाड़ी को दोबारा से ट्रैक पर लाते हुए रेलगाड़ियों के संचालन को शुरू करने का प्रयास आरंभ कर दिया है। प्लेटफार्म संख्या 5 पर मालगाडी के डिब्बे उतरने से फिलहाल रेलों के आवागमन को रोक दिया गया है। मौके पर पहुंचे इंजीनियर और कर्मचारी वे पटरी हुए डब्बो को दोबारा से ट्रैक पर लाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।