खुशखबरी: विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क ओ-लेवल व CCC- यहां करें आवेदन
मुजफ्फरनगर। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय ने बताया कि पिछड़ी जाति के शिक्षित बेरोजगार न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमिडिएट एवं वार्षिक आय सीमा 1.00 लाख के अन्तर्गत जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क ओ-लेवल एंव सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत द्वितीय चरण हेतु आनलाइन आवेदन करने के लिए नवीन समय-सारिणी जारी कर दी गयी है।
अतः इच्छूक आवेदक दिनांक 10/10/2024 से 30/10/2024 तक वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन करते हुए समस्त शैक्षिक व अन्य अभिलेखों के सहित हार्ड कॉपी को कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, भूतल विकास भवन, मुजफ्फरनगर में दिनांक 30/10/2024 की सायं 5.00 बजे तक जमा करा दे। अन्य किसी माध्यम से आवदेन किये जाने की कोई व्यवस्था नही है। विस्तृत जानकारी/दिशा-निर्देश/समय सारणी उक्त बेबसाइट अथवा कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, भूतल विकास भवन, मुजफ्फरनगर में सम्पर्क करें।