अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इतने लाख रुपये का सोना जब्त

मलप्पुरम। केरल में पुलिस ने बुधवार को जेद्दा से कारीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे एक यात्री के पास से करीब 63 लाख रुपये मूल्य का 1162 ग्राम सोना जब्त किया।
कारीपुर पुलिस ने इस सिलसिले में मलप्पुरम जिले के करुवरकुंडु के मुनीश को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार कस्टम सामान की जांच के बाद यात्री मुनीश हवाई अड्डे से चले गए, लेकिन एक गुप्त सूचना के बाद अस्पताल में उनकी विस्तृत एक्स-रे जांच की गई और उनके शरीर से 1162 ग्राम वजन के सोने के चार कैप्सूल जब्त किए गए।
Next Story
epmty
epmty