स्वर्ण पदक विजेता ध्रुव का एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ ने किया स्वागत

स्वर्ण पदक विजेता ध्रुव का एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ ने किया स्वागत

मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा खेल प्रतियोगिता में लखावटी बुलंदशहर में आयोजित अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता में कॉलेज के बहुमुखी प्रतिभा के छात्र ध्रुव शर्मा ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कराटे की प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। ध्रुव शर्मा ब्लैक बेल्ट डेन –2 की डिग्री भी प्राप्त कर चुके हैं I

इस अवसर पर ध्रुव शर्मा ने कहा कि अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए वे अपने कोच शिहान श्री वेद प्रकाश शर्मा, सेनसई तुषार शर्मा और सेनसई अभिषेक शर्मा को श्रेय देते हैं क्योंकि उनके अथक प्रयास से ही वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किसी भी स्तर की खेल प्रतियोगिता में करते हैं कॉलेज के टीम मैनेजर सहायक आचार्य वैभव कश्यप ने कहा कि ध्रुव शर्मा राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक प्राप्त कर चुके हैं तथा आगामी 21 दिसंबर 2022 से जयपुर में होने वाली एकादश अन्तर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2022 प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं ध्रुव इंटरनेशनल शितोरियु कराटे अकादमी, मुज़फ्फरनगर से जुड़े है और आगामी आल इंडिया यूनिवर्सिटीज खेल प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की कराटे टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे I

स्वर्ण पदक प्राप्त कर कॉलेज में आने पर ध्रुव शर्मा का स्वागत करते हुए कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा और प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग जी ने कहा है कि यह एस डी कॉलेज ऑफ लॉ के लिए गर्व का क्षण है निदेशक मंजू मल्होत्रा ने कहा कि आज प्रत्येक छात्र छात्रा को ध्रुव से प्रेरणा लेकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा को विकसित करना चाहिए I प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने कहा कि हमारा कॉलेज छात्र छात्राओं के रचनात्मक प्रतिभा को विकसित करने के लिए सदा प्रयासरत है और विगत 2 वर्षों से कॉलेज में खेल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन कराया जा रहा है और आगे भी कॉलेज के छात्र- छात्राए इसी प्रकार खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर कॉलेज को गौरवान्वित करेंगे, ध्रुव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने साथी खिलाड़ियो के साथ साथ कॉलेज के समस्त शिक्षको को दिया, स्टाफ ने ध्रुव के उज्जवल भविष्य की कामना की I

इस अवसर पर डॉ. मुकुल गुप्त , अमित कुमार, प्रीति लौर, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, अभिनव गोयल, अनीता सिंह ,अमित त्यागी, वैभव कश्यप, गरिमा तोमर, अमित भारद्वाज, छवि जैन, , विपुल कुमार, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, अभिनव अग्रवाल, उमेश त्रिपाठी, प्रीति दीक्षित, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही, शिवानी धीमान आदि उपस्थित रहे I

Next Story
epmty
epmty
Top