गोगामेडी हत्याकांड- तीन आरोपी अरेस्ट- छिपे मिले दारू के ठेके के ऊपर

गोगामेडी हत्याकांड- तीन आरोपी अरेस्ट- छिपे मिले दारू के ठेके के ऊपर

नई दिल्ली। दिनदहाड़े अंजाम दी गई श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जो दारू के ठेके के ऊपर बने कमरे में छिपे हुए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो शूटर भी शामिल है। दोनों ही गोगामेडी की हत्या के मुख्य गुनहगार हैं।

देशभर में हलचल मचा देने वाले श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच एवं राजस्थान पुलिस की संयुक्त टीम ने चंडीगढ़ के सेक्टर 22- ए में शनिवार एवं रविवार की दरमियानी रात छापा मार कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दारू के ठेके के ऊपर बने कमरे के भीतर से गिरफ्तार किए गए इन तीन आरोपियों में दो मुख्य गुनाहगर रोहित राठौर एवं नितिन फौजी भी शामिल है, जिन्होंने दिनदहाड़े घर में घुसकर गोगामेड़ी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।

तीनों आरोपियों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के दफ्तर में लाया गया है, जहां से पुलिस इन तीनों को लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर के लिए निकल गई है।

इससे पहले शनिवार को ही जयपुर पुलिस द्वारा दोनों शूटर की मदद करने वाले रामवीर को गिरफ्तार किया गया था जो आज पुलिस के हत्थे चढ़े नितिन फौजी का दोस्त है, राजस्थान और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में शामिल एक शूटर रोहित राठौर रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है, उसने गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

Next Story
epmty
epmty
Top