गोगामेडी हत्याकांड- सड़क पर प्रदर्शनकारियों का राज- टायरों में लगाई आग

गोगामेडी हत्याकांड- सड़क पर प्रदर्शनकारियों का राज- टायरों में लगाई आग

जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के मुखिया सुखदेव सिंह गोगामेडी की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या किए जाने से राजपूत समाज के लोगों में उबाल आ गया है। राजस्थान में आज बंद के आह्वान के बाद जयपुर समेत राज्य के लगभग सभी हिस्सों में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। अधिकतर दुकानों और बाजारों को बंद रखा गया है। सड़कों पर चलने वाला गाड़ियों का मेला आज नाम मात्र को रह गया है। कई शहरों में स्कूल कॉलेज बंद करते हुए जगह-जगह लोग सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा टायरों में आग लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है।

बुधवार को राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में आहूत किए गए बंद के मददेनजर बाजार और दुकान बंद रहने से अनेक स्थानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत राज्य के तकरीबन सभी हिस्सों में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है।

राज्य के अधिकतर बाजार और दुकानें बंद नजर आ रही है। सड़कों पर गाड़ियां भी काफी कम संख्या में चल रही है। कई शहरों में स्कूल कॉलेज बंद कराने के बाद सड़क पर उतरे लोग जगह प्रदर्शन करते हुए टायरों में आग लगाकर रास्ते को बंद कर रहे हैं।

हत्याकांड के बाद से जबरदस्त आक्रोश में आया राजपूत समाज अलग-अलग हिस्सों में धरना प्रदर्शन करके इस मामले के खुलासे की मांग कर रहा है। जयपुर के मेट्रो मास हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन का सिलसिला चल रहा है। सर्व समाज की ओर से बुलाएं गए शांतिपूर्ण राजस्थान ब़द के आह्वान के सफलता की तरफ बढ़ने पर राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने मीडिया से कहा है कि उनकी तीन प्रमुख मांगे हैं, जिनमें इस मामले की जांच एनआईए से कराने, आरोपियों का एनकाउंटर करने और गोगामेडी को सुरक्षा नहीं देने के मामले की हाईकोर्ट के जज से जांच कराए जाने की मांग शामिल है।

epmty
epmty
Top