पानी में बही बकरियां- हवा में लटकी बस- कई गाड़ियां मलबे में दबी

पानी में बही बकरियां- हवा में लटकी बस- कई गाड़ियां मलबे में दबी

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में लोग जहां बारिश के पानी के लिए तरस रहे हैं वहीं हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान पहुंचा है। राजधानी शिमला में कई गाड़ियां बारिश के पानी के साथ बहकर आए मलबे में दब गई है। कई रास्ते और सड़क बंद होने से लोगों का शहरी इलाकों से संपर्क टूट गया है।


घरों में बारिश का पानी भर जाने से लोगों के सामान तहस-नहस हो गए हैं। परियोजनाओं में गाद आने की वजह से पेयजल आपूर्ति बंद करनी पड़ी है। हालात ऐसे हुए हैं कि बारिश के दौरान अनियंत्रित हुई बस हवा में लटकी रह गई जिससे भीतर बैठे यात्रियों की जान पर बन आई। र्शनिवार को हिमाचल प्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है। राजधानी शिमला में बारिश का पानी आने से कई गाड़ियां मलबे में दब गई है। कई रास्ते और सड़कें बंद होने से लोगों का शहरी इलाकों से संपर्क टूट गया है।


परवाणू शिमला एनएच पर जगह जगह पत्थर एवं मलबा गिरने से परवाणू से धर्मपुर तक कई जगह वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था कर लोगों को गुजारा जा रहा है। सिंगल मार्ग पर पहाडियों के रास्ते से यात्रियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर हवा में लटकी रह गई। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बस के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 25 से 26 जून को प्रदेश भर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मंडी जिले की डे हरसिल की ग्राम पंचायत दर्पण कॉलोनी केसीयू गांव का 80 वर्षीय बुजुर्ग सोचो राम पुत्र कालाराम जब अपनी अट्ठारह बकरियों को लेकर पावर हाउस के समीप पहुंचा था तो उसी समय मूसलाधार बारिश का पानी आ जाने की वजह से उसकी बकरियां तेज बहाव के साथ बह गई। इस दौरान बुजुर्ग भी तेज बहाव में लापता हो गया है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया है कि लापता हुए वृद्ध की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top