केदारनाथ में टूटा ग्लेशियर- उठा बर्फ का गुब्बार गहरी खाई में समाया

केदारनाथ में टूटा ग्लेशियर- उठा बर्फ का गुब्बार गहरी खाई में समाया

देहरादून। केदारनाथ के समीप चोराबॉडी के ऊपर हिमालय की पर्वत श्रृंखला में हुई प्राकृतिक आपदा में ग्लेशियर टूट गया है। इस दौरान उठा बर्फ का गुब्बार थोड़ी देर बाद खाई के भीतर समा गया।

रविवार को केदारनाथ मंदिर के समीप हुई प्राकृतिक आपदा की घटना में चोराबाड़ी से ऊपर की तरफ हिमालय की पर्वत श्रृंखला में ग्लेशियर टूट गया। इस दौरान तेजी के साथ बर्फ का गुब्बार उठा और कुछ देर वातावरण में रहने के बाद वह गहरी खाई में जाकर समा गया।

ग्लेशियर टूटने के दौरान उठे बर्फ के गुब्बार के गहरी खाई में समाने की घटना के प्राकृतिक दृश्य को केदारनाथ मंदिर में मौजूद कई यात्रियों ने अपने मोबाइल के कमरे में कैद कर लिया है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि रविवार की सवेरे गांधी सरोवर के ऊपर तकरीबन 5:00 बजे एवलॉन्च आया था। हालांकि इस प्राकृतिक घटना में किसी जान और माल का नुकसान नहीं हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top