ताज का दीदार करने पहुंचे लड़कियों का बवाल- CISF कर्मी से दो दो हाथ

ताज का दीदार करने पहुंचे लड़कियों का बवाल- CISF कर्मी से दो दो हाथ

आगरा। प्रेम की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंची लड़कियों ने ताज परिसर में बवाल खड़ा कर दिया। रील बनाने से रोकने पर बुरी तरह बिफरी लड़कियां सीआईएसएफ के जवान से भिड़ गई। आदत के मुताबिक लड़कियों की हरकतों को नजर अंदाज करते हुए मीडिया कर्मियों ने सीआईएसएफ कर्मी को अपने निशाने पर ले लिया है।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर लड़कियों द्वारा सीआईएसएफ कर्मी के साथ किए गए दुर्व्यवहार एवं मारपीट का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे ताज नगरी आगरा के ताजमहल परिसर का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रही वीडियो के मुताबिक कुछ लड़कियां अपने पुरुष दोस्तों के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंची थी। ताजमहल परिसर में घूमते समय अचानक लड़कियों को रील बनाने का दौरा उठा और वह फटाफट मोबाइल निकाल कर तरह-तरह की भाव भंगिमाएं करते हुए रील बनाने लगी।

ताज की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ कर्मियों की नजर जब रील बना रही लड़कियों की हरकत पर पहुंची तो सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर सीआईएसएफ के जवान ने लड़कियों को रील बनाने से मना किया। बस इसी बात को लेकर लड़कियां बुरी तरह से बिफर गई और सीआईएसएफ कर्मी से दुर्व्यवहार करते हुए उसे धक्का देकर जमीन पर गिरने का प्रयास किया। प्रतिक्रिया में बच्चों की तरह जब सीआईएसएफ कर्मी ने लड़कियों को सीख देने की कोशिश की तो वह उसके साथ भिड़ने पर आमादा रही।

मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसे लपकते हुए मीडिया कर्मियों ने अपनी आदत के मुताबिक लड़कियों की हरकत और ताज की सुरक्षा में सेंध लगाने के इस मामले में लड़कियों को नजर अंदाज करते हुए उल्टे सीआईएसएफ कर्मी को अपने निशाने पर ले लिया है और इस सारे मामले को लेकर वह सीआईएसएफ कर्मी को दोषी ठहराने में लगे हुए हैं।

epmty
epmty
Top