गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से फटा बालिका का पेट

गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से फटा बालिका का पेट

अयोध्या। किरयाना एवं जलपान की दुकान में भीषण आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर दुकान में रखा गैस सिलेंडर फट गया। जिसका टुकड़ा दूर सामने खडी बालिका के पेट में जा लगा। जिससे उसका पेट फट गया। गंभीर रूप से घायल हुई बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से नाजुक हालत के चलते बालिका को लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

थाना कुमारगंज क्षेत्र के अंतर्गत गांव के चौराहे पर दुकान करने वाले श्रीपाल की किरयाना एवं चाय पानी की दुकान में जिस समय श्रीपाल के पिता हरि भजन सो रहे थे तो आधी रात के बाद तकरीबन 2.00 बजे अचानक से दुकान में आग लग गई। दुकान के भीतर सो रहे श्रीपाल के पिता को आग लगने का पता ही नहीं चला। किंतु दुकान के ठीक सामने सड़क किनारे स्थित हीरालाल के परिवारजनों ने किरयाना की दुकान के आगे पड़े छप्पर से उठ रही आग की लपटों को देख लिया और शोर मचाकर वहां पर सो रहे हरि भजन कोरी को उठाया।


इसके बाद हरि भजन समेत आसपास के लोग आग से बचने के लिए दूर भाग गए। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और दुकान में रखा सामान धूं-धूं करके जलने लगा। इसी बीच लगभग 100 मीटर दूर स्थित अशोक कुमार उर्फ लालू का परिवार भी लोगों के शोर शराबे की आवाज को सुनकर जाग गया और परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर आकर खड़े हो गए। इसी दौरान दुकान में रखा गैस का सिलेंडर फटा और उसका टुकड़ा अशोक कुमार की 11 वर्षीय बेटी प्रिया के पेट में जा लगा। जिसके चलते लड़की का पेट फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोग बच्ची को लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से नाजुक हालत के चलते उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top