घर के बाहर से लड़कियों ने डॉगी को उठाया- पेट शॉप पर बेचने पहुंची तो...

घर के बाहर से लड़कियों ने डॉगी को उठाया- पेट शॉप पर बेचने पहुंची तो...

आगरा। घर के बाहर घूम रहे फीमेल डॉगी को स्कूटी सवार लड़कियां उठाकर ले गई। पेट शॉप पर डॉगी को बेचने के लिए पहुंचते ही मामले की पोल खुल गई। जिसके चलते दुकानदार ने डॉगी की पहचान कर उसे वापस उसके मलिक के पास भिजवाने का बंदोबस्त कर दिया।

दरअसल ताज नगरी आगरा के बालूगंज के रहने वाले जावेद अली का डॉगी सवेरे के समय नौकर के साथ घूमने के लिए बाहर निकाला था। इस दौरान शैतानी कर रहे मेल डॉग को जब वह घर के अंदर बांधने के लिए पहुंचा तो इस दौरान फीमेल डॉगी बाहर ही खड़ी रही।

नौकर ने बाहर आकर देखा तो डॉगी गायब हो चुका था, इधर-उधर के इलाके में खोज के लिए की गई दौड़ धूप का जब कोई नतीजा नहीं निकला तो पुलिस चौकी को सूचना देने के साथ-साथ जावेद नगर निगम के कंट्रोल रूम में पहुंचा।

वहां लगे कैमरे चेक किए गए तो दो बाईकों पर सवार दो लड़के और दो लड़कियां बसई चौकी की तरफ जाते दिखाई दिए। उन्होंने घर के बाहर खड़े डॉगी को उठाया था और वह छिपी टोला की तरफ चले गए। उसके बाद वह कहीं भी कमरे में कैद हुए नहीं दिखाई दिए।

डॉगी के गायब हो जाने से जावेद के बच्चे उदास हो गए और उन्होंने रात को खाना भी नहीं खाया। उधर सोशल मीडिया पर डॉगी के गायब होने की सूचना जैसे ही शेयर की गई, वैसे ही डॉगी वापस लौट आया।

बताया जा रहा है कि डॉगी को उठाकर ले गई दोनों लड़कियां रावली मंदिर के पास एक पेट शॉप पर पहुंची थी, जहां संचालक ने डॉगी को देखते ही पहचान लिया। जिसके चलते दोनों लड़कियों की पोल खुल गई और दुकान संचालक ने जावेद को फोन कर मामले की सूचना दी। सवेरे के समय दुकानदार के जरिए डॉगी वापस उसके घर पहुंच गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top