श्रीराम कॉलेज में छात्राओं ने MSU तायक्वोंडो प्रतियोगिता में जीते पदक
मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्राओं सलौनी ने 49 किग्रा भारवर्ग में और भारती कश्यप बीपीईएस द्वितीय वर्ष नेे 46 किग्रा भारवर्ग में मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय तायक्वोंडो महिला वर्ग प्रतियोगिता में जीते रजत पदक।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि यह अंतरमहाविद्यालय तायक्वोंडो महिला वर्ग प्रतियोगिता महाराज सिंह कॉलेज, सहारनपुर में आयोजित हुई थी। जिसमें मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से संबंद्ध 11 महाविद्यालय के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। श्रीराम कॉलेज की छात्राओं ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुमार ने खिलाडियों के महाविद्यालय आगमन पर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में सभी खिलाडी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करते है इस प्रतियोगिता में भी इस महाविद्यालय के प्रतिभागियो ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की। भविष्य में भी महाविद्यालय के खिलाडियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन को बनाये रखते हुये पूरी लगन एवं मेहनत से खेलने की आशा व्यक्त की।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डा विनित कुमार शर्मा ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्तागण डा0 अब्दुल अजीज खान, सन्दीप कुमार, भूपेन्द्र कुमार, अमरदीप, तरूण तथा विश्वदीप कौशिक आदि ने विजयी टीम को शुभकामनायें एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।