आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए यहां चढ़ी लड़कियां, रजिस्ट्रेशन शुरू

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए यहां चढ़ी लड़कियां, रजिस्ट्रेशन शुरू

हरदा। हरदा जिले के चंद्रखाल गांव में लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लकड़ियों के ऊँचे ऊँचे मंच बनाकर बैठे हुए है।

दरअसल मध्य प्रदेश के हरदा जिले के चंद्रखाल गांव तक आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना पहुंच गई है। लेकिन गांव में नेटवर्क सुविधा सुचारु रूप से नहीं पहुंच पाने के कारण वहां के लोगो ने कार्ड बनवाने के लिए बॉस की लकड़ियों के बड़े और ऊँचे मंच बनाकर उन पर बैठकर सरकारी कर्मचारियों ने कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने शुरू किये है।

बताया जा रहा है, चंद्रखाल गांव में नेटवर्क की सुविधा सुचारू रूप से नहीं पहुंच पाती है। जिसके कारण आयुष्मान कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने आई टीम को कार्ड बनाने में बहुत परेशानी हो रही थी। लेकिन सरकारी कर्मचारी ने हार नहीं मानी और गांव से दूर एक ऊँची पहाड़ी पर नेटवर्क खोज निकला और ऊँची पहाड़ियों पर लकड़ियों के ऊँचे ऊँचे मंच बनाकर उन पर सेंटर लगाकर बैठकर आयुष्मान कार्ड के रजिस्ट्रेशन कर रहे है।

Next Story
epmty
epmty
Top