बारिश में रील बना रही गर्लफ्रेंड घायल हुए बॉयफ्रेंड को छोड़कर फरार

बारिश में रील बना रही गर्लफ्रेंड घायल हुए बॉयफ्रेंड को छोड़कर फरार

वाराणसी। बारिश के दौरान बाइक पर फर्राटा भरते हुए रील बना रहे गर्लफ्रेंड एवं ब्वॉयफ्रेंड के चक्कर में एक जूनियर इंजीनियर के जान चली गई है। बारिश की वजह से बिजली बाइक तकरीबन 30 फीट नीचे से होकर गुजर रहे जूनियर इंजीनियर के सिर पर जाकर गिरी। हादसे में ब्वॉयफ्रेंड एवं गर्लफ्रेंड के अलावा घायल हुए जेई एवं उसके दोस्त को अस्पताल ले जाया गया, इलाज के दौरान जेई की मौत हो गई है। इस दौरान गर्लफ्रेंड घायल हुए अपने बॉयफ्रेंड को छोड़कर सहज में ही फरार हो गई।

प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे के बिजली विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर सर्वेश शंकर गंजारी अपने पैतृक गांव चोलापुर में आए हुए थे। जिस समय जूनियर इंजीनियर अपने दोस्त आदित्य कुमार आर्य के साथ बाइक पर सवार होकर दादूपूर स्थित अंडर पास से होकर गुजरते हुए वाराणसी में प्रवेश कर रहे थे, उसी वक्त फ्लाईओवर के ऊपर से शिवपुर का रहने वाला शिवा जायसवाल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था।


इस दौरान झमाझम बारिश हो रही थी और शिवा की बाइक तेज रफ्तार में थी बारिश के दौरान शिवा जायसवाल और उसकी गर्लफ्रेंड चलती बाइक पर प्यार के पलो को कैद करने और लाईक पाने के लिये वीडियो बनाते हुए चल रहे थे। अचानक से संतुलन बिगड़ा और शिवा जायसवाल की बाइक फ्लाईओवर के दोनों लेन के बीच छोड़े गए गैप से नीचे जा गिरी।

उधर उस वक्त नीचे जूनियर इंजीनियर अपने दोस्त के साथ होकर अंडर पास से गुजर रहे थे। पीछे बैठे सर्वेश के सिर पर प्रेमी प्रेमिका की बाइक आकर गिरी। जिससे जेई की मौके पर ही मौत हो गई और आदित्य बाइक गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही दौड़े आसपास के लोगों ने दोनों को उठाने की कोशिश की।

इसी बीच फ्लाई ओवर के ऊपर पडे गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड भी इस हादसे में घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और एंबुलेंस को बुलावा भेजा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी गौरव पांडे मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुई प्रेमिका प्राथमिक उपचार के बाद अपने घायल दोस्त को अस्पताल में ही छोड़कर गायब हो गई है। पुलिस शिवा जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

epmty
epmty
Top