शादी के लिए इंतजार करती रही गर्लफ्रेंड, नहीं पहुंचे MLA, हुई FIR
भुवनेश्वर। रजिस्ट्रार ऑफिस के भीतर बैठी गर्लफ्रेंड अपने परिजनों के साथ होने वाले मंगेतर का इंतजार करती रही। मगर होने वाला पति एमएलए समय पर रजिस्ट्रार ऑफिस नहीं पहुंच पाया। गर्लफ्रेंड की ओर से थाने पहुंचकर जब इस मामले की शिकायत की गई तो एमएलए बोले कि मुझे किसी ने बुलाया ही नहीं। गर्लफ्रेंड की शिकायत पर एम एल ए के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
दरअसल ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल के तीर्ताेल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिजय शंकर दास का अपनी गर्लफ्रेंड सोमालीका के साथ पिछले 3 साल से रिलेशनशिप का संबंध चल रहा है। विधायक की ओर से गर्लफ्रेंड के संग शादी करने का वायदा किया गया था। इसके बाद 17 मई को शादी के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु रजिस्ट्रार ऑफिस में आवेदन भी कर दिया गया था। विधायक की गर्लफ्रेंड का कहना है कि एमएलए बिजय शंकर और उसके घर वालों से की गई बातचीत के बाद ही शादी की तिथि निर्धारित की गई थी।
लड़की पक्ष के सभी लोग निर्धारित की गई तिथि और समय के मुताबिक जगतसिंहपुर के सब रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंच गए थे। लेकिन एमएलए समय से नहीं पहुंच पाए। जैसे ही लड़की पक्ष की ओर से विधायक के साथ फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया तो एन वक्त पर विधायक ने अपनी गर्लफ्रेंड का फोन उठाना भी बंद कर दिया।
उधर विधायक बिजय शंकर सिंह का कहना है कि उन्हें अपनी शादी के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। उन्होंने शादी नहीं करने का आरोप लगाने वाली लड़की को अपनी मंगेतर बताया है और कहा है कि वह अभी भी शादी के लिए तैयार है और अपनी मंगेतर के साथ ही शादी करेंगे।