हिंसा की गिरी गाज- रेंज डीआईजी का सरकार ने किया ट्रांसफर
नई दिल्ली। हिंसा की वारदात की वजह से सुर्खियां बटोर रहे संदेशखाली मामले में सरकार की ओर से की गई कार्रवाई के अंतर्गत कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसके चलते रेंज के डीआईजी को तबादला करते हुए अब डीआईजी सिक्योरिटी बनाया गया है।
रविवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई हिंसा की वारदात के बाद कार्यवाही की गाज गिराते हुए राज्य सरकार की ओर से पुलिस महकमें में कई अहम बदलाव किए गए हैं।
जिसके अंतर्गत बारासात रेंज के डीआईजी सुमित कुमार का तबादला करते हुए अब उन्हें सिक्योरिटी का डीआईजी बना दिया गया है। डीआईजी सुमित कुमार के स्थान पर मालदा रेंज के डीआईजी भास्कर मुखर्जी को अब बारासात रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई हिंसा का मामला इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। पिछले दिनों संदेश खाली जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज की चपेट में आकर भाजपा अध्यक्ष घायल हो गए थे।