जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम- अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी की गई बैंकों की छुट्टी के मुताबिक ग्राहकों को अपने बैंकों से लेनदेन संबंधी काम जल्द से जल्द निपटाने होंगे। क्योंकि अगले महीने तकरीबन 15 दिनों तक बैंकों पर ताले लटके रहेंगे।
बृहस्पतिवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बैंकों में अप्रैल माह में रहने वाली छुट्टियों की सूची जारी की गई है। अप्रैल महीने में कई महत्वपूर्ण त्योहार पढ़ रहे हैं। ऐसे हालातों में आने वाले महीने में लोगों को त्योहारों पर खर्च के लिए बैंक संबंधी काम भी जरूर पड़ेंगे। त्योहारों की वजह से अप्रैल महीने में तकरीबन 15 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। अगर आपको भी बैंकों से संबंधित कुछ जरूरी काम है तो वह आपको जल्द से जल्द निपटा लेना चाहिए।
अगर आप अप्रैल महीने में अपने बैंक से जुड़े कुछ जरूरी काम कराना चाहते हैं तो इस स्थिति में जरूरी है कि अप्रैल महीने में पढ़ने वाली बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। रिजर्व बैंक के निर्देशों के मुताबिक निजी और सरकारी बैंक अप्रैल महीने में कुल 15 दिन बंद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि बैंकों की 15 दिनों तक रहने वाली इन छुट्टियों में कुछ स्थानीय अवकाश भी है। जबकि कुछ दिन पूरे भारत में बैंकों के बाहर ताले लटके रहेंगे।