जर्मन शेफर्ड का मालिक पर अटैक- चबा गया इस्लाम का प्राइवेट पार्ट

अलवर। स्ट्रीट डॉग के साथ लड़ाई कर रहे जर्मन शेफर्ड पालतू डॉग ने अपने ही मालिक पर अटैक कर दिया और उसके प्राइवेट पार्ट को काट लिया। मलिक के चिल्लाने की आवाज को सुनकर पड़ोसी और घर वाले मौके पर पहुंचे और बेहोशी की हालत में मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया।
अलवर के सदर थाना क्षेत्र के रायबका गांव में रहने वाले 60 वर्षीय इस्लाम का बेटा रसीद तकरीबन 6 महीने पहले घर की रखवाली के लिए जर्मन शेफर्ड डॉग को अपने घर लेकर आया था। बुधवार को इस्लाम के घर के आसपास के कई स्ट्रीट डॉग पहुंच गए थे। घर के बाहर जब स्ट्रीट डॉग लड़ने लगे तो घर के भीतर मौजूद जर्मन शेफर्ड उनके पीछे भाग पड़ा। घर के बाहर जाते ही जर्मन शेफर्ड स्ट्रीट डॉग के साथ भिड़ गया।
स्ट्रीट डॉग के साथ अपने कुत्ते को लड़ते हुए देखकर इस्लाम मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान जर्मन शेफर्ड को एहसास हुआ कि उसका मालिक उसकी पिटाई कर देगा। इसी के चलते जर्मन शेफर्ड ने पहल करते हुए इस्लाम के ऊपर अटैक कर दिया और उसके प्राइवेट पार्ट को काट लिया। नाजुक अंग पर अटैक के बाद मालिक की निकली चीख को सुनकर पड़ोसी और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। जहां इस्लाम के शरीर से खून बह रहा था। इस्लाम को तुरंत अलवर के अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सा के उसका उपचार करने में लगे हैं। उल्लेखनीय है कि आजकल सिंबल स्टेटस के लिए लोगों द्वारा खतरनाक डॉग पाल कर रहे हैं। इन्हें शौच आदि कराने और लिफ्ट में ले जाने लेकर कई बार बड़े मामले भी हो चुके हैं।