उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक करेंगे उदयपुर का दौरा

उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक करेंगे उदयपुर का दौरा

उदयपुर। उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने अजमेर मंडल के उदयपुर स्टेशन के पुनर्विकास से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया एवं अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री अमिताभ ने मंगलवार को क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य जय प्रकाश द्वारा संस्थान में चल रहे विभिन्न कार्यों एवं प्रशिक्षण सुविधाओं के उन्नयन के लिये विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया गया। इसी प्रकार उन्होंने नये कार्यों जैसे डेमोंस्ट्रेशन यार्ड, हॉस्टल एवं मैस के निर्माण स्थलों का दौरा किया एवं इन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

महाप्रबंधक ने संरक्षा सेमिनार में भाग लेते हुये संस्थान में प्रशिक्षणरत 900 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को सजगता एवं जागरूकता से कार्य करने के लिये प्रेरित किया। संरक्षा संवाद में महाप्रबंधक ने रेल कर्मचारियों से सीधा संवाद किया, जिसमें कर्मचारियों ने उनके कार्यस्थलों पर होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं संरक्षा सुनिश्चित करने के लिये विभिन्न सुझाव लिये गये। विभिन्न समस्याओं को सभी अधिकारियों से चर्चा कर सुलझाने का प्रयास किया गया।

उन्होंने क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान को उनके उल्लेखनीय कार्यों एवं प्रशिक्षण गुणवत्ता के लिये क्षमता विकास आयोग की तरफ से (अति उत्तम) श्रेणी से प्रमाणित कर विज्ञान भवन, नयी दिल्ली में 12 अगस्त को संस्थान को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। भारतीय रेलवे पर पहले क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान के प्रमाणित होने पर महाप्रबंधक द्वारा संस्थान को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल सहित मुख्यालय एवं मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top