आम चुनाव 2024- ड्यूटी पर तैनात हर कर्मचारी को मिलेगा मुफ्त इलाज

आम चुनाव 2024- ड्यूटी पर तैनात हर कर्मचारी को मिलेगा मुफ्त इलाज

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 को संपन्न कराने में लगे इलेक्शन कमिशन की ओर से चुनाव ड्यूटी में तैनात राज्य कर्मचारियों के साथ-साथ केंद्रीय एवं संविदा कर्मचारियों को मुफ्त इलाज का ऐलान किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव की ओर से इस संदर्भ में विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं।

इलेक्शन कमिशन की ओर से लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात राज्य कर्मचारियों के साथ ही इस मर्तबा केंद्रीय एवं संविदा कर्मचारियों को भी निशुल्क इलाज की सुविधा का ऐलान किया गया है।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव द्वारा इस संदर्भ में जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत कहा गया है कि निर्वाचन ड्यूटी में तैनात राज्य के सरकारी कर्मचारियों को अभी तक हर चुनाव में निशुल्क इलाज की सुविधा राज्य सरकार की ओर से दी जाती थी। लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारी को इस दायरे में नहीं लिया गया था।

इस परेशानी को देखते हुए इस बार राज्य कर्मचारियों के साथ ही चुनाव ड्यूटी में लगे अन्य कर्मचारियों को भी राज्य के अस्पतालों में निशुल्क इलाज की सुविधा देने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया है ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के मुफ्त इलाज के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक जिले में एक-एक अस्पताल को चिन्हित कर आपात स्थिति से निपटने के लिए हर जिले में पर्याप्त एम्बुलेंस भी तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top