अभ्यर्थियों का राजधानी में जमावड़ा- पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा..

अभ्यर्थियों का राजधानी में जमावड़ा- पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा..

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित कराई गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाने वाले हजारों छात्रों ने राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन करते हुए एग्जाम को रद्द कर दोबारा से परीक्षा कराने की डिमांड उठाई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि कई बच्चों के पास एक दिन पहले ही पुलिस कांस्टेबल परीक्षा भर्ती का पेपर पहुंच चुका था।

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में पुलिस अभ्यर्थियों का हुजूम धरना प्रदर्शन करने के लिए उमड पड़ा है। राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में इकट्ठा हुए तकरीबन 12000 अभ्यर्थी नारेबाजी करते हुए पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दोबारा से एग्जाम करने की डिमांड कर रहे हैं। मौके पर मौजूद पीएसी की मुस्तैदी के बीच प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर पहले ही लीक हो चुका था।

ऐसे में कापियां की मार्किंग किस प्रकार ठीक होगी? इस तरह से जो लोग पुलिस कांस्टेबल के काबिल नहीं है वह भी पेपर लीक होने की वजह से सेलेक्ट होकर पुलिस विभाग में आ जाएंगे। इसलिए सीधी भर्ती वाली इस परीक्षा को दोबारा से कराया जाना अभ्यर्थियों के हितों को लेकर जरूरी है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में कई जनपदों में अलग-अलग एफआईआर हो चुकी है। जांच में सामने आया है कि जिन लड़कों को पकड़ा गया है उनके पास पेपर का कंटेंट पहले से ही मौजूद था।

Next Story
epmty
epmty
Top