गैस टैंकर ने उड़ाये कार पिकअप के परखच्चे- मच गया हाहाकार- चली गई..

गैस टैंकर ने उड़ाये कार पिकअप के परखच्चे- मच गया हाहाकार- चली गई..

इंदौर। बदनावर- उज्जैन फोरलेन पर हुए हादसे में यातायात के नियमों को ठेंगे पर रखकर रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने कार एवं पिकअप में टक्कर मारकर दोनों के परखच्चे उड़ा दिए। हादसे में पिकअप सवार तीन और कार में बैठे चार लोगों समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए पिकअप सवार तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धार जनपद के बदनावर- उज्जैन फोरलेन हाईवे पर गैस टैंकर रॉन्ग साइड से होते हुए सड़क पर फर्राटा भर रहा था। इस दौरान गैस टैंकर ने सामने से आ रही कार और पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी।

यह टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि दोनों गाड़ियों के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और कुछ लोग कार तथा कुछ व्यक्ति पिकअप के भीतर फंस गए। स्थानीय लोगों से मिली हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से क्रेन को मौके पर बुलाकर उसकी मदद से पिकअप एवं कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

इस दौरान पिकअप सवार तीन तथा कार सवार चार लोगों समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायल हुए पिकअप सवार तीन व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी व्यक्ति मंदसौर के एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी थे और वह एक बैठक में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top