प्राइवेट सीएनजी प्लांट में गैस का रिसाव एक मजदूर की मौत- छह बेहोश
बरेली। प्राइवेट कंपनी की ओर से लगाए गए सीएनजी प्लांट में गैस का रिसाव हो जाने के बाद मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई। इस हादसे में 6 मजदूर बेहोश हो गए हैं जबकि एक मजदूर की मौत हो गई है। आनन-फानन में बेहोश हुए मजदूरों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को बरेली में एक प्राइवेट कंपनी की ओर से लगाएं गए सीएनजी प्लांट में गैस का रिसाव हो गया है। आसपास के लोगों को जैसे ही गैस लीक होने की जानकारी मिली वैसे ही इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि सीएनजी प्लांट में हुए गैस रिसाव के इस मामले में एक मजदूर की मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन मजदूरों को सीएनजी प्लांट के मालिक द्वारा आनन-फानन में ले जाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गैस रिसाव से बीमार पड़े अन्य मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी मिली है कि गैस रिसाव की चपेट में आकर जिस मजदूर की मौत हुई है, वह बिहार का रहने वाला था। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने राहत एवं बचाव शुरू कर दिए।
प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जनपद की बिथरी पुलिस मौके पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
प्रशासन का कहना है कि बेहोश हुए मजदूरों के बेहतर इलाज के आदेश चिकित्सकों को दिए गए हैं। प्रशासन ने कहा है की सीएनजी प्लांट में हुए इस गैस रिसाव के मामले की समूची जांच कराई जाएगी।