गैस लीकेज से चाय समोसे की दुकान में लगी भीषण आग- गरीब को..

महोबा। गैस सिलेंडर में हुए लीकेज की वजह से चाय समोसे की दुकान में आग लगने से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। सामूहिक रूप से किए गए प्रयासों के अंतर्गत जिस समय तक दुकान में लगी आग पर काबू पाया गया, उस वक्त तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। स्थानीय लोगों ने फायर कर्मियों के मौके पर नहीं पहुंचने को लेकर गहरी नाराजगी जताई है।
रविवार को महोबा के चरखारी बायपास रोड पर चाय समोसे की दुकान करने वाला मलकपुर निवासी पप्पू चौरसिया सवेरे के समय समोसे के लिए आलू उबाल रहा था। इसी दौरान अचानक से गैस सिलेंडर में हुए लीकेज की वजह से आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार कर लिया और पूरी दुकान आग की चपेट में आ गई।
मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों एवं राहगीरों ने मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए सामूहिक रूप से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जिस समय तक आग बुझी, उस वक्त तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।
दुकानदार का आरोप है कि उसने तत्काल दमकल विभाग को आग लगने की घटना की जानकारी दी थी। लेकिन दमकल कर्मियों के मौके पर नहीं आने की वजह से उसे बड़ा नुकसान हो गया है।