मिसाइल की तरह फटे गैस सिलेंडर - हवा में 100 फीट उछले- धमाकों से..

मिसाइल की तरह फटे गैस सिलेंडर - हवा में 100 फीट उछले- धमाकों से..

गोंडा। गैस सिलेंडर लेकर जा रहा ट्रक हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। थोड़ी ही देर में ट्रक के भीतर लगी आग की वजह से सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगे। मिसाइल की तरह फटे सिलेंडरों के धमाकों से आसपास का इलाका बुरी तरह से दहल उठा। कई सिलेंडर हवा में 100-100 फीट उछलकर नजदीक के खेतों में 300 मीटर दूर जाकर गिरे। दहशत के बीच हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद ट्रक में भारी सिलेंडरों में लगी आग पर काबू पाया।

शुक्रवार को लखनऊ से गैस सिलेंडर लादकर गोंडा जा रहा ट्रक हाईवे पर भूलियापुर गांव के पास बेकाबू होकर पलट गया। थोड़ी ही देर में ट्रक के भीतर आग लग गई। जिसके चलते ट्रक में भरे सिलेंडरों ने भी आग पकड़ ली, जिससे वह धूं करके जलने लगे।

इसी दौरान ट्रक में भरे सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगा, जिनके धमाकों की आवाज से आसपास के लोगों के दिल बुरी तरह से दहल उठे। ट्रक के भीतर मौजूद ड्राइवर और खलासी ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक में लगी आग के हालात ऐसे हुए कि फट रहे सिलेंडर हवा में उछल-उछल कर तकरीबन 300 फीट दूर खेत के भीतर जाकर गिरे। आसपास के इलाके में मौजूद लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

फटने के बाद हवा में उड़े सिलेंडर की चपेट में आने से एक किसान बाल बाल बचा‌। इसी बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। इससे पहले गोंडा- लखनऊ हाईवे को आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।तकरीबन ढाई घंटे के बाद हाईवे को आवागमन के लिए खोला गया है।

बताया जा रहा है कि ट्रक में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी थी। जांच के लिए एसडीएम एवं एफएसओ की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई है जो पूरे मामले की जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top