रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला गैस सिलेंडर- मचा हड़कंप- दुर्घटना होने से...

रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला गैस सिलेंडर- मचा हड़कंप- दुर्घटना होने से...

पुणे। रेलवे ट्रैक पर एलपीजी गैस भरा सिलेंडर मिलने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक पर मिले सिलेंडर को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुणे जनपद के उरुली कंचन क्षेत्र में रविवार की देर रात उस समय बड़ा रेल हादसा टल गया, जब लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर एलपीजी गैस से भरा हुआ सिलेंडर देखा और तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रिया गोल्ड कंपनी के गैस सिलेंडर को अपने कब्जे में ले लिया जो एलपीजी से भरा हुआ था और उसे रेलवे ट्रैक पर रखा गया था।

घटना के बाद उरुली कंचन पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और धारा 150 एवं 152 के अंतर्गत जांच शुरू करते हुए पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश की गई है कि एलपीजी भारी गैस सिलेंडर को जानबूझकर रेलवे ट्रैक पर क्यों रखा गया था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल है?

Next Story
epmty
epmty
Top