स्कूल में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग- मचा हड़कंप

स्कूल में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग- मचा हड़कंप

बुलंदशहर। प्राथमिक विद्यालय नंबर- 2 के रसोई घर में दोपहर के समय बच्चों के लिये मिड डे मील बनाते वक्त गैस सिलेंडर में आग लग गई। जैसे ही सिलेंडर से आग की लपटंे निकली वैसे ही घनी आबादी के बीच स्थित लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने रेत आदि की माध्यम से सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया। आरोप है कि घटना के दो घंटे बाद तक भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

सोमवार को जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 के रसोई घर में दोपहर में बच्चों के मिड डे मील के लिए खाना बनाया जा रहा था। किसी तरह से लीक हुई गैस ने आग पकड़ ली। जिससे सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर को धूं-धूं करके जलते देखकर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ बच्चों में भी बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

नगर की घनी आबादी के बीच स्थित स्कूल की रसोई में रखे सिलेंडर में आग लगने से आसपास के लोगों को बड़े हादसे का अंदेशा उत्पन्न हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही राहगीर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वहां पर मौजूद बालू और अन्य संसाधनों के जरिए सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि स्कूल की रसोई घर की स्लैब में फायर इंस्ट्रूमेंट रखे हुए थे, लेकिन अफरा-तफरी के बीच उन्हें उठाकर इस्तेमाल करने का मौका नहीं मिल सका। जानकारी मिल रही है कि स्कूल में बच्चों के लिए बनवाये जा रहे शौचालय के लिए बालू पड़ा हुआ था। जिसने आग लगने के इस हादसे में उसे बुझाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

प्रधानाचार्य ने बताया कि अचानक सिलेंडर में खाना बनाते समय आग लग गई थी। जिसकी पुलिस और अफसरों को जानकारी दी गई थी। लेकिन 2 घंटे बाद तक भी किसी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद करने या मामले की जानकारी लेने की जहमत नहीं उठाई है।

epmty
epmty
Top