लव जेहाद का माध्यम बन गए थे गरबा पंडाल, दिखाना होगा पहचान पत्र

लव जेहाद का माध्यम बन गए थे गरबा पंडाल, दिखाना होगा पहचान पत्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने आज कहा कि गरबा पंडाल लव जेहाद का एक बड़ा माध्यम बन गए थे और इसे रोकने के लिए अब गरबा में आने वाले सभी लोगों को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। सोशल मीडिया पर आज सुश्री ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे ये कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि गरबा में जो भी आएं, वे अपना पहचान पत्र साथ लाएं। ये सलाह भी है और सभी संगठन इस मुद्दे को लेकर जागरुक भी हैं।

उन्होंने कहा कि गरबा आयोजन लव जेहाद का बड़ा माध्यम बन गए थे। ऐसे में ये अनिवार्य हो जाता है कि कोई भी पहचान छिपा कर वहां ना आ पाए। हालांकि ये तत्काल नहीं पता चल पाया कि सुश्री ठाकुर का ये वीडियो कहां का है।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे नगरों में आगामी नवरात्रि में गरबा महोत्सव के विशाल आयोजन होते हैं, जिसमें हजारों की संख्या में युवक-युवतियां शामिल होते हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top