दो हिस्सों में बटी गंगा गोमती एक्सप्रेस- एक डिब्बे के साथ भागा इंजन

दो हिस्सों में बटी गंगा गोमती एक्सप्रेस- एक डिब्बे के साथ भागा इंजन

प्रयागराज। यात्रियों को लेकर ट्रैक पर दौड़ रही गंगा गोमती एक्सप्रेस अचानक से दो हिस्सों में विभाजित हो गई। ट्रेन का इंजन केवल एक बोगी को अपने साथ लेकर आगे भागता रहा, जबकि बाकी बची बोगियां कुछ दूर ट्रैक पर चलने के बाद पटरी पर खड़ी हो गई। ट्रेन के दो हिस्सों में विभाजित होते ही रेलवे प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

मंगलवार को गंगा गोमती एक्सप्रेस सवेरे के समय प्रयागराज संगम से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। रामचौरा स्टेशन से पहले ही अचानक इंजन और कोच को जोड़ने वाली कपलिंग टूट गई, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में विभाजित हो गई और ट्रेन का इंजन केवल एक बोगी को साथ लेकर ट्रैक पर दौड़ता रहा। तकरीबन 200 मीटर आगे जाकर पता चला कि ट्रेन की बाकी बोगियां पीछे ही छूट गई है। रामचौरा स्टेशन के पास ट्रेन के दो हिस्सों में विभाजित होने की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे के आला अफसर कर्मचारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और इंजन व बोगियोें को आपस में जोडकर आगे के लिये रवाना कराया। लखनऊ मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया है कि इंजन को वापस को से जोड़ दिया गया है और दो हिस्सों में विभाजित हुई ट्रेन आपस में जोड़कर आगे की तरफ रवाना कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top