ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश- 3 अरेस्ट- लाखों का माल..

ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश- 3 अरेस्ट- लाखों का माल..

नौरोजाबाद। सारनाथ एक्सप्रेस समेत कई अन्य रेल गाड़ियों में सवार होकर सफर कर रहे यात्रियों का सामान चोरी करके फरार हो जाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लाखों रुपए की कीमत का चोरी का माल पुलिस ने बरामद किया है।

शुक्रवार को कटनी रेल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सारनाथ एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों में चोरी की वारदातों का पर्दाफाश किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 4 लाख 91 हजार रुपये का मसरुका बरामद किया गया है। रेल थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि 2-3 मई की रात्रि जीआरपी स्टाफ द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं आउटर्स की चेकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान रात्रि गस्त करते समय रेलवे स्टेशन कटनी साऊथ आऊटर के पास तीन व्यक्ति संदिग्ध हालत में मिले।

जिन्हे थाना लाकर बारीकी से पूछताछ की गयी। पूछताछ में आरोपियों ने सात माह पूर्व 7 अक्टूबर 2023 को सारनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में वाराणसी से रायपुर की यात्रा कर रही स्वाति सिंह का लेडीज पर्स, जिसमें सोने चाँदी के जेवरात कुल कीमत 500000 रु. रखे हुये थे। एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किये जेवरातो में से दो जोडी कान के लटकन, एक जोडी चाँदी की पायल, एक जोडी चाँदी की बिछिया, एक जोडी सोने का टाप्स, एक जोडी कान के सोने के झुमके, एक मंगल सूत्र सोने का, चार सोने की अगूठी कुल कीमत 387530 रु. का मसरुका तीनो आरोपियो के कब्जे से जप्त किया गया हैं।

इस मामले का एक अन्य आरोपी फरार हैं, जिससे मामले का शेष मसरुका जप्त किया जाना है। एक अन्य अन्य मामले में 13 फरवरी 2024 को अहमदाबाद गोरखपुर एक्स. में यात्रा कर रहे फरियादी श्याम पासवान का एक बैग जिसके अंदर सोने चाँदी के जेवरात कुल कीमती 90000 रु. का चोरी करना स्वीकार किया। जिसका मसरुका आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया हैं व दिनांक 22.03.24 को ट्रेन 01471 पुणे दानापुर एक्स. से यात्रा कर रही फरियादिया नाजमा खातून का लेडीज पर्स जिसमें सोने की एक जोड़ी बाली व नगदी 5000 रु. चोरी करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के कब्जे से सोने की बाली कीमती 14500 रु. का जप्त किया गया हैं।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

Next Story
epmty
epmty
Top