अभद्रता पर गिरी गाज- दरोगा को जारी हुआ लाइन में हाजिर होने का फरमान

शामली। शिकायत लेकर आने वाले ग्रामीणों से बोलचाल के मामले में पूरी तरह से बेलगाम हो चुके दरोगा पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए पुलिस अधीक्षक ने अभद्रता करने वाले दरोगा को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी कर दिया है। तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किए गए दरोगा द्वारा की जाने वाली अभद्रता की जांच थाना भवन जिओ को सौंपी है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जनपद के बाबरी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेश वीर सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया गया है।
पुलिस अधीक्षक की ओर से यह बड़ी कार्यवाही ग्रामीणों की उस शिकायत के बाद की गई है जिसमें ग्रामीणों ने थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेश वीर सिंह पर फरियादियों से बेअदबी के साथ बात किए जाने का आरोप लगाया था। पुलिस अधीक्षक ने दरोगा द्वारा ग्रामीणों के साथ की जाने वाली अभद्रता के मामले की जांच थाना भवन सीओ श्रेष्ठा ठाकुर को सौपकर इसकी रिपोर्ट जल्द देने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद अब थाना कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।