स्वस्ति अस्तु विश्वस्व के साथ जी 20 शिखर सम्मेलन का समापन

स्वस्ति अस्तु विश्वस्व के साथ जी 20 शिखर सम्मेलन का समापन

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 2 दिन से चल रहे g-20 शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके समापन की घोषणा की। सांकेतिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति को सौंप दी है। रविवार को राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित किये जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन का औपचारिक रूप से समापन हो गया है।

समापन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। इससे पहले प्रधानमंत्री ने g-20 की अध्यक्षता सांकेतिक रूप से ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा को सौंप दी है। जिसके चलते अगले साल जी-20 सम्मेलन का आयोजन ब्राजील में किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए ब्राजील के राष्ट्रपति को बधाई देते हुए समापन की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृत के श्लोक के माध्यम से संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना करते हुए कहा है कि अब हमारी जिम्मेदारी है कि शिखर सम्मेलन के दौरान जो सुझाव आए हैं हम उन्हें पूरा करने की दिशा में प्रगति लाने के लिए गंभीरता के साथ विचार करें।


हालांकि नवंबर के आखिर तक जी-20 की अध्यक्षता भारत के पास ही रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 के समापन की घोषणा करते हुए स्वस्ति अस्तु विश्वस्व यानी संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो, के साथ समापन किया।

Next Story
epmty
epmty
Top