कार्यवाही से बौखलाए खालिस्तानी कर सकते हैं दिल्ली पंजाब में हमला

कार्यवाही से बौखलाए खालिस्तानी कर सकते हैं दिल्ली पंजाब में हमला

नई दिल्ली। कनाडा एवं अन्य स्थानों पर रह रहे खालिस्तानी आतंकी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से बुरी तरह बौखला गए हैं। इस कार्यवाही को लेकर बुरी तरह से परेशान खालिस्तानी आतंकियों द्वारा पंजाब एवं दिल्ली पुलिस पर हमला किया जा सकता है। इस बात का इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है और राजधानी के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

मंगलवार को खालिस्तानी आतंकियों द्वारा पंजाब एवं दिल्ली पुलिस पर हमला करने के इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। राजधानी दिल्ली के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है।

कनाडा में छिपे खालिस्तान समर्थक आतंकियों एवं पंजाब के गैंगस्टरों के बीच बने नेटवर्क को तोड़ने के लिए पंजाब पुलिस एवं केंद्रीय एजेंसियों द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। कनाडा में हुए ताजा मामले के बाद पंजाब में दो दिनों से गैंगस्टर तथा आतंकियों समेत उनकी मदद करने वाले लोगों की ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे जा रहे हैं। पंजाब पुलिस के साथ-साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियां इस ऑपरेशन में शामिल होकर खालिस्तानी आतंकवादियों की कमर तोड़ने में लगी हुई है।




epmty
epmty
Top