नोटबंदी में कहां से मिले थे आजम खान को 53 करोड़ के तोहफे?

नोटबंदी में कहां से मिले थे आजम खान को 53 करोड़ के तोहफे?

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान और उनके राजदारों के घरों को तीन दिनों तक खंगालने वाली आयकर विभाग की टीम अब इस बात की जांच पड़ताल में जुट गई है कि आखिर नोटबंदी के दौरान आजम खान को 53 करोड़ रुपए की कीमत के तोहफे किन लोगों ने दिए थे? अब तोहफें देने वालों पर भी आयकर विभाग की जांच की सुई घूम गई है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य की मुलायम सिंह यादव तथा अखिलेश यादव सरकार में पावरफुल मंत्री रहे आजम खान की मुसीबतें काम नहीं हो रही है। हालांकि बुधवार से लेकर शुक्रवार तक मोहम्मद आजम खान और उनके राजदारों के ठिकानों पर लंबा सर्च ऑपरेशन चलाने वाली आयकर विभाग की टीमें जांच पडताल करने के बार वापस लौट गई है।

लेकिन मोहम्मद आजम खान को वर्ष 2016 के दौरान नोटबंदी के समय जौहर विश्वविद्यालय के नाम पर मिले बेशुमार तोहफों के मामले की जांच ने मौहम्मद आजम खान और तोहफें देने वालों को मुसीबत के सागर में धकेल दिया है। आयकर विभाग को जानकारी मिली है कि एक व्यक्ति द्वारा जौहर विश्वविद्यालय को 50 करोड रुपए से अधिक का दान दिया गया था। इस मामले पर आयकर विभाग की टीम द्वारा जांच शुरू कर दी है।

आयकर विभाग इस बात की जांच पड़ताल में लगा हुआ है कि कहीं मोहम्मद आजम खान को तोहफे के रूप में दी गई रकम टैक्स चोरी के पैसे तो नहीं है। अभी तक आयकर विभाग की टीम को 800 करोड रुपए के टैक्स की हेराफेरी का अंदेशा है।

epmty
epmty
Top