स्मैक तस्कर से दोस्ती ने करा दी फजीहत- इंस्पेक्टर समेत 6 सस्पेंड

स्मैक तस्कर से दोस्ती ने करा दी फजीहत- इंस्पेक्टर समेत 6 सस्पेंड

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्मैक तस्करों से संबंध रखने वाले इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिस कर्मियों के ऊपर सस्पेंशन की कार्यवाही की गाज गिरते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। एक व्यक्ति से कंप्यूटर रूम में तैनात ऑपरेटर का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था, जिसका संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से निलंबन की यह बड़ी कार्यवाही की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्र पाल ने रिश्वतखोरी पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए फतेहगंज पश्चिमी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। विभिन्न थानों में तैनात पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी एसएसपी द्वारा सस्पेंशन की कार्यवाही की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुुुुशील चंद्रपाल ने स्मैक तस्कर शानू उर्फ सोनू कालिया से दोस्ती निभाने को लेकर थाना फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर रहे मनोज कुमार सिंह, एसओजी में तैनात हेड कांस्टेबल अनिल कुमार प्रेमी, शेरगढ़ थाने में तैनात कांस्टेबल बाबर, सीबी गंज थाने में तैनात कांस्टेबल दिलदार व मुनव्वर आलम और हाफिजपुर थाने में तैनात कांस्टेबल हर्ष चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रपाल द्वारा निलंबित किए गए इंस्पेक्टर समेत सभी 6 पुलिस कर्मियों पर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने के बजाय उसके साथ व्हाट्सएप कॉल पर बात करने का आरोप है। इसके अलावा एक एफआईआर की कॉपी भी व्हाट्सएप के माध्यम से स्मैक तस्कर सोनू कालिया को भेजने की बात सामने आई है। यानि निलंबित किये गये इंस्पैक्टर और सिपाही पुलिस के लिये नही बल्कि स्मैक तस्कर के लिये मुखबिरी का काम कर रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top