शुरू हुआ मुफ्त राशन वितरण- गेहूं चावल के साथ इन्हें मिलेगी चीनी भी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खाद्य विभाग की ओर से वर्ष- 2023 के आखिरी महीने में मुफ्त राशन वितरण का काम शुरू कर दिया गया है। 20 दिसंबर तक चलने वाले इस मुफ्त राशन वितरण में अंत्योदय कार्ड धारकों को 3 महीने की चीनी भी वितरित की जाएगी।
मंगलवार को खाद्य विभाग की ओर से राज्य भर में राशन की दुकानों से मुफ्त गेहूं एवं चावल का वितरण शुरू कर दिया गया है। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन जिसमें 2 किलो गेहूं एवं 3 किलो चावल मुफ्त दिए जाएंगे।
जबकि अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो गेहूं एवं 21 किलो चावल अर्थात कुल 35 किलो राशन सरकार की ओर से मुफ्त दिया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को रियायती दरों पर खाद्य विभाग की ओर से अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने की 3 किलो चीनी दिए जाने के भी निर्देश राशन की दुकानों को दिए गए हैं।
इसके लिए अंत्योदय राशन कार्ड धारक को 18 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से कुल 54 रुपए 3 महीने की चीनी के लिए अदा करने होंगे। अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी में पोर्टेबिलिटी की सुविधा नहीं मिलेगी। लाभार्थी को अपनी मूल राशन की दुकान से 3 महीने की चीनी लेनी होगी।