नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा- प्रदूषण जांच के लिए केंद्र पर ले जाना होगा वाहन
मुजफ्फरनगर। परिवहन विभाग की ओर से की गई नई व्यवस्था के अंतर्गत प्रदूषण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए वाहन को प्रदूषण जांच केंद्र पर ले जाए बगैर बात नहीं बनेगी। परिवहन विभाग ने प्रदूषण जांच के पोर्टल को अपग्रेड करते हुए जांच केंद्रों को निर्देश दिए हैं कि अपग्रेड पोर्टल का इस्तेमाल नहीं किए जाने पर संबंधित केंद्र का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
शनिवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि वाहनों की प्रदूषण जांच में फर्जीवाड़े की शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने प्रदूषण जांच के पोर्टल को अपग्रेड करने के शासन ने निर्देश दिए हैं और अब एप के जरिये प्रदूषण जांच होगी।
उन्होंने कहा है कि अब प्रदूषण जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा नहीं चलेगा। हर वर्ष प्रदूषण जांच के लिए वाहन को अपने नजदीकी केंद्र तक लेकर जाना होगा। तभी वाहन प्रदूषण का सार्टिफिकेट जारी होगा। एआरटीओ ने बताया है कि इसके लिए परिवहन विभाग ने दूसरा नया पीयूसीसी वर्जन टू पोर्टल बनाया हैं। जहां मोबाइल फोन के जरिए प्रदूषण जांच करके प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। पहले प्रदूषण जांच केंद्र पर लगे कैमरे से फोटो खींचकर या आए बगैर ही प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाने की शिकायत के बाद परिवहन विभाग ने सुरक्षा से लैस दूसरा पोर्टल का सफल परीक्षण करके 15 अप्रैल से प्रदेश भर के केंद्रों से लागू किया जाएगा।।
ए आरटीओ अजय मिश्रा ने एक प्रेस नोट के माध्यम से अवगत कराया गया है कि प्रदूषण जांच के समय वाहनों की प्रदूषण जांच केन्द्र पर भौतिक उपस्थिति को सुनिश्चित किये जाने एवं फेक एपीआई के प्रयोग को रोके जाने हेतु एनआईसी द्वारा वर्तमान में संचालित PUCC पोर्टल को अपग्रेड करते हुये PUCC Version 2.0 पोर्टल विकसित किया गया है।। जिसकी सफल टेस्टिंग उनके स्तर पर की जा चुकी है। साथ ही उक्त पोर्टल को लखनऊ के कतिपय प्रदूषण जांच केन्द्र पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारम्भ किया गया था, जो सफल रहा।
उन्होंने बताया है कि एनआइसी द्वारा विकसित उक्त PUCC Version 2.0 पोर्टल के उपयोग हेतु एन०आई०सी० द्वारा यूजर मैनुअल उपलब्ध कराया गया है। उपरोक्त PUCC Version 2.0 पोर्टल दिनांक 15.04.2024 से पूरे प्रदेश हेतु लाइव किया जायेगा।। उन्होंने बताया है कि उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त प्रदूषण जाँच केन्द्रों को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 15.04.2024 से उपरोक्त PUCC Version 2.0 पोर्टल का ही उपयोग करना सुनिश्चित करें। यदि आप द्वारा उपरोक्त का अनुपालन नहीं किया जाता है तो उसके प्रदूषण जांच केन्द्र को निरस्त किये जाने अग्रिम कार्यवाही की जायेगी जिसका समस्त उत्तरदायी सम्बन्धित प्रदूषण जांच केन्द्र के स्वामी का होगा।