स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा- यूपी के 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा- यूपी के 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न कालेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं की स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा तकरीबन 20 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है, जिससे फर्जीवाड़ा करते हुए स्कॉलरशिप डकारने वाले कालेज प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।

बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय की विभिन्न टीमों द्वारा उत्तर प्रदेश के तकरीबन 20 कालेजों एवं उनके ठिकानों पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा यह कार्यवाही कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं की स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़े के मामले को लेकर की जा रही है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की लखनऊ और दिल्ली की टीम में उत्तर प्रदेश के तकरीबन 20 स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है। शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा छात्र-छात्राओं की स्कॉलरशिप फर्जीवाड़ा करने से जुड़े इस मामले में छापामार कार्रवाई से कॉलेज पर बंधनों में हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top