खुला फर्जीवाड़ा- मुन्ना भाई 2 शिक्षक गिरफ्तार- पता चलते ही कई फरार

खुला फर्जीवाड़ा- मुन्ना भाई 2 शिक्षक गिरफ्तार- पता चलते ही कई फरार

कानपुर देहात। सरकारी सिस्टम को चकमा देते हुए फर्जी दस्तावेजों के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे दो मुन्ना भाई शिक्षकों को अब 14 साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। 2 हैड मास्टरों की फर्जी वार्ड में गिरफ्तारी होते ही कई अन्य फर्जी शिक्षक भूमिगत हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों के बाद सरकारी सिस्टम को मात देकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस ने ऐसे 2 शिक्षकों को गिरफ्तार किया है जो सरकारी सिस्टम को मात देकर फर्जी डाक्यूमेंट्स के सहारे पिछले 14 साल से बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर नौकरी कर रहे थे।बीएसए ने अब अपनी तरफ से कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों शिक्षकों को निलंबित कर उनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी है। कई अन्य जिलों में भी फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने के महत्वपूर्ण सुराग इस दौरान पुलिस के हाथ लगे हैं।


पुलिस के मुताबिक झींझक द्वारिका गंज के रहने वाले अनिल कुमार एवं औरैया जनपद के बेला के पेड़ाहार का रहने वाला बृजेंद्र कुमार वर्ष 2009 में बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षक के पद पर भर्ती हुआ था जो वर्तमान में प्रोन्नत होकर हेड मास्टर बन गए थे। झींझक ब्लॉक के मुलाई गांव में प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर के रूप में तैनात अनिल और शाहपुर मेहरा में तैनात बृजेंद्र के बारे में जब पुलिस को जानकारी हाथ लगी कि यह दोनों फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी कर रहे हैं तो कानपुर कमिश्नरेट की बर्रा पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।बर्रा थाना प्रभारी सूर्य बली पांडे ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों मुन्ना भाई शिक्षकों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

epmty
epmty
Top