टीचर की उठक बैठक से बेहाल चौथी के छात्र ने अस्पताल में तोड़ा दम
भुवनेश्वर। दोस्तों के साथ स्कूल की छत पर जाने की सजा के तौर पर टीचर द्वारा उठक बैठक लगवाने से बहाल हुए छात्र की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि चौथी के छात्र की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बुधवार को उड़ीसा के जाजपुर जिले के ओरली गांव के रहने वाले चौथी कक्षा के छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
छात्र के पिता नित्यानंद सेठी Bhubaneswarpने आरोप लगाया है कि 21 नवंबर की दोपहर को उनका बेटा सूर्य नारायण अपने तीन दोस्तों के साथ नोडल स्कूल की छत पर चढ़ गया था। टीचर को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने बच्चों को दी गई सजा के रूप में उनसे 20 बार उठक बैठक लगवाई।
आरोप है कि इस दौरान चौथी कक्षा का छात्र दो बार लड़खड़ाकर नीचे गिर गया था। हालत बिगड़ने पर बालक को पहले मधुबन अस्पताल में ले जाया गया था, जहां से उसे कटक के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया था। लेकिन बुधवार की सवेरे चिकित्सकों द्वारा बालक को मृत घोषित कर दिया गया है।
हालांकि बालक की मौत के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन मृतक बालक के परिवार के लोगों का आरोप है कि उनके बच्चे की मौत टीचर द्वारा लगवाई गई उठक बैठक की वजह से हुई है।