ट्रैकिंग करने गए चार लोगों की जान पर ठंड का झपट्टा- आठ अभी भी फंसे
उत्तरकाशी। सहस्रताल ट्रैकिंग रूट पर ट्रैकिंग करने के लिए गए तकरीबन दो दर्जन लोगों में शामिल चार व्यक्तियों की ठंड की चपेट में आकर मौत हो गई है। ठंड की वजह से तबीयत खराब होने से रूट पर फंसे आठ लोगों को रेस्क्यू करने के लिए जमीनी एवं हवाई स्तर पर कोशिशें की जा रही है।
बुधवार को उत्तरकाशी में हुए एक हादसे में ठंड की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई है। ठंड की चपेट में आकर मौत का निवाला बने यह चारों लोग सहस्रताल ट्रैकिंग रूट पर ट्रेकिंग के लिए गए 22 सदस्यों के दल में शामिल थे।
ट्रैकिंग करने के लिए गए आठ लोगों की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अब रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ द्वारा जमीनी एवं हवाई स्तर से बचाकर लाने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी मिल रही है कि बाईस सदस्यीय दल के बाकी बचे 10 ट्रैकर्स को एसडीआरएफ द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया है। जान गंवाने वाले सात सदस्यों के सब अभी भी ट्रैकिंग रुट पर ही पड़े हुए हैं।