दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

गया। बिहार में गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी।
अतरी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि मालती गांव निवासी विभा देवी (35), उसकी पुत्री सिमरन कुमारी (10), पुत्र आर्यन कुमार (08) और पुत्री अंकिता कुमारी (04) गुरूवार की रात ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी (बोरसी) जलाकर कर सोयी हुयी थी। अंगीठी से उठने वाले धुएं से दम घुटने से सभी चारों लोगो की मौत हो गयी।
प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Next Story
epmty
epmty