गाय को बचाने के चक्कर में चली गई एक ही परिवार से चार लोगों की जान

गाय को बचाने के चक्कर में चली गई एक ही परिवार से चार लोगों की जान

कोलकाता। जलपाईगुड़ी के टाकामारी में हुए एक बड़े हादसे में गाय को बचाने के चक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत होने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से सन्नाटा पसर गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मरने वालों में पति-पत्नी के अलावा उनका बेटा तथा एक पोता शामिल है।

पश्चिम बंगाल के जलपाई गुड़ी के टाकामारी में हुए बड़े हादसे में गाय को बचाने के प्रयासों में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय परेश दास का 30 वर्षीय बेटा मिथुन जिस समय गाय को लेकर खेत से आ रहा था तो इस दौरान गाय शैड के बाहर भरे हुए पानी में मौजूद बिजली के करंट के तार के संपर्क में आ गई।

गाय को बचाने के लिए जब मिथुन दौड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। बेटे की चीख पुकार को सुनकर पिता परेशदास और मां दीपाली उसकी मदद के लिए दौड़े, जिसके चलते वह भी पानी में उतरे करंट की चपेट में आ गए।

पुलिस के मुताबिक जिस समय यह घटना हुई उस समय मिथुन की मां दीपाली की गोद में उसका दो वर्षीय पोता सुमन भी था, वह भी करंट की चपेट में आ गया और उसकी भी जान चली गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी और उनके बेटे तथा पोते के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

epmty
epmty
Top