जीप, ट्रक में भिड़ंत से चार लोगों की मौत- इतने लोग हुए घायल

श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में मेगा हाईवे पर धन्नासर के समीप गुरुवार की सुबह जीप और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई तथा दो घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चूरू जिले के गांव मेलूसर निवासी रामचंद्र, रचना, विमला, मनसाराम और रतनगढ़ निवासी मंजू, गजानन्द बोलेरो गाड़ी में रावतसर बाबा खेतरपाल मन्दिर धोक लगाने आ रहे थे। इसी दौरान धन्नासर के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई।
हादसे में घायल दोनों व्यक्तियों को रावतसर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां से एक गम्भीर घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Next Story
epmty
epmty